क्या करोगे तुम हमारा गीत सुनकर?
प्यार की अन्तिम निशानी गीत मेरा
एक हकीकत की कहानी गीत मेरा
'गीत जिसमें है छिपा मनमीत मेरा
गीत मेरा ह्रदय का संगीत मेरा
दर्द-ऐ-गम से सिसकता-सा
तड़पता-सा गीत मेरा
तरसता-सा अश्क बनकर
बरसता सा गीत मेरा
सुन के मेरा गीत
तेरे अश्क भी गर
झर गए तो क्या होगा?
हो रहोगे चुप तुम केवल आह भरकर
क्या करोगे तुम हमारा गीत सुनकर?
****************
गा ना सकूंगा आज मुझे पल क्षण भर रोने दो
आज व्यथित मन, स्वप्न बीच में टूट गया है
चलते चलते पथ का साथी छूट गया है
पा ना सकूंगा आज मुझे सब कुछ खोने दो
गा ना सकूंगा आज मुझे क्षण भर रोने दो
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
WELCOME